अभी भी कायम है वैदिक रीति रिवाज,तीन बटुकों का हुआ सामूहिक उपनयन व यज्ञोपवीत संस्कार

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में प्रदेश प्रवक्ता मोहित राज के देख रेख में सोमवार को तीन बटुकों का सामूहिक उपनयन व यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। सुबह बटुकों को यज्ञोपवीत संस्कार के तहत जनेऊ धारण कराई गई। शाम को काशी प्रस्थान, भिक्षाटन की परंपरा निभाने के तहत इन सभी बटुकों ने शाहपुर के कोट्टहिन माता मंदिर से दौड़ लगाई। यज्ञोपवीत संस्कार से पूर्व बटुकाें का उपनयन संस्कार मुंडन करवाया गया। तत्पश्चात विधि-विधान से भगवान गणेश सहित देवताओं का पूजन, यज्ञवेदी एवम बटुकों को अधोवस्त्र के साथ माला पहनाकर बैठाया गया।
 इसके बाद विनियोग मंत्र ब्रह्मचर्य के पालन की शिक्षा के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। गायत्री मंत्र की दीक्षा प्राप्त करने के बाद बटुकों ने भिक्षा लेकर गुरु को अर्पण किया। इसके बाद गुरु ने उन सभी के कानों में गुरु मंत्र दिया। वैदिक रीति रिवाज के अनुसार उपनयन व यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पंडित राम कैलाश मिश्र, शाहपुर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार सिंह, कपिल देव मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form