गोण्डा-कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 21-5-2021 को पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा कैंप कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज द्वारा पुलिस कार्यालय में तथा अन्य सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, व शाखा प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय के उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई जिसमें उनके द्वारा आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मास्क धारण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
Tags
Gonda