लल्ला भैया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने हेतु दिये प्रस्ताव,जल्द लगेंगे 12 नये ऑक्सीजन प्लांट, 02 की मिली स्वीकृति

गोण्डा-जनपद में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न होने पावे इसके लिए जिले के जनप्रतिनिधियों ने आक्सीजन प्लान्ट लगाए जाने के लिए खुलकर हाथ बढ़ाया है।जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि एल-2 कोविड चिकित्सालय में पी0एम0 केयर्स फण्ड से आक्सीजन प्लान्ट लगाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसके साथ ही 10 और आक्सीजन प्लान्ट लगाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें जिला चिकित्सालय गोण्डा में राज्य आपदा मोचक निधि से, सीएचसी वजीरगंज में मा0 समाज कल्याण मंत्री उ0प्र0 रमापति शास्त्री, सीएचसी मनकापुर में मा0 सांसद गोण्डा  कीर्तिवर्धन सिंह, सीएचसी परसपुर में मा0 सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह, सीएचसी छपिया में मा0 विधायक गौरा प्रभात वर्मा, सीएचसी इटियाथोक में मा0 विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, सीएचसी हलधरमऊ में मा0 विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, सीएचसी तरबगंज में मा0 विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, सीएचसी करनैलगंज में मा0 विधायक करनैलगंज कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भइया तथा सीएचसी पण्डरीकृपाल में मा0 विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह द्वारा प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी के प्रयास से सीएचसी काजीदेवर में वेब ग्रुप/ धनौरा शुगर मिल द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगवाये जाने हेतु सहमति दी गई जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है, जल्द ही काजीदेवर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का काम चालू हो जाएगा।
  जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति हेतु शासन को संदर्भित कर दिया गया है तथा जल्द ही जिले में 12 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form