करनैलगंज द्वितीय से युवा व सबसे कम उम्र के जिला पंचायत सदस्य चुने गये विवेक सिंह,जनता के प्रति व्यक्त किया आभार

करनैलगंज/गोण्डा-जिला पंचायत चुनाव में अनेकों प्रत्याशियों ने चुनाव लड़कर अपने-अपने भाग्य आजमाये।कुछ युवा थे तो कुछ वृद्ध कोई जीता तो कोई हारा लेकिन करनैलगंज द्वितीय से जनता का स्नेह व आशीर्वाद पाकर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले सबसे कम उम्र के प्रत्याशी मुंडेरवा गाँव निवासी विवेक सिंह हैं। वह कला स्नातक के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा में भी प्रशिक्षित हैं।विवेक सिंह सेना द्वारा प्रशिक्षित हैं। उन्होंने नेशनल कैडेट कोर का सी प्रमाण पत्र भी हासिल किया है। विवेक सिंह में छात्र जीवन से ही राष्ट्र और समाज के प्रति सेवा के भाव थे। उन्होंने इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना का भी कोर्स और कैम्प किया है। और वहीं से राष्ट्र प्रेम व राष्ट्र सेवा की प्रेरणा ली। आजाद युवा विकास फाउंडेशन के संस्थापक हर्षित सिंह द्वारा शुरू किये गये सरयू स्वच्छ्ता अभियान में भी वह अपने साथियों सहित सरयू नदी को साफ करने के लिये प्रयासरत रहे हैं। उनकी छवि सबके सुख-दुख के साथी के रूप में विख्यात हो चुकी है।किसी राजनीतिक दल के वगैर समर्थन के वह पहली बार निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़े और क्षेत्र की जनता का विश्वास हासिल किया। विजय श्री हासिल होने पर उन्होंने अपने सभी सहयोगियों,शुभचिंतकों व क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि, सभी लोगों ने बहुत मेहनत करके मुझे जिताया है। यह कामयाबी मेरी ही नहीं बल्कि समस्त क्षेत्रवासियों की  कामयाबी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form