करनैलगंज ब्लॉक की काउंटिंग का कार्य 36 घंटे बाद तक जारी रहा,एक ही ग्राम पंचायत सकरौरा ग्रामीण के काउंटिंग में लगे 24 घंटे

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में करनैलगंज ब्लॉक की मतगणना केंद्र मंडी समिति में मतगणना कर्मियों की कार्य शिथिलता के चलते रविवार को शुरू हुआ मतगणना में सोमवार की देर शाम तक संपूर्ण परिणाम घोषित नहीं हो पाए। एक ही ग्राम पंचायत सकरौरा ग्रामीण काउंटिंग में 24 घंटे का समय लगा। विकासखंड करनैलगंज के अंतर्गत आने वाली 71 ग्राम पंचायतों में से खबर लिखे जाने तक 65 ग्राम पंचायतों का परिणाम घोषित हो सका। जिसमें ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित ग्राम तरहटा पूनम सिंह, ग्राम ढेमा रजिया खातून, ग्राम हरगंवा ज्ञानवती, ग्राम पल्हापुर अंजना सिंह, पंचमरी रूबी, नरायनपुरसाल नीलम तिवारी, मोहम्मदपुर गढ़वार सुभाष, काशीपुर आरती, फतेहपुर कोटहना रामनाथ, सकतपुर जगदीश, शाहपुर संतोष कुमार, दूदी उदयभान, करूवा गुड़िया गोस्वामी, बुढवालिया सीमा, गुमदहा मीना सिंह, नकार मोहम्मद सलमान, गौरासिंहपुर रमेश कुमार, कचनापुर राकेश मोहन तिवारी, पैरौरी अमित कुमार, शीशामऊ बृहस्पति कुमार, बरतरा रमेश ओझा, चंगेरिया बाबूलाल, फतेहपुर फरुल निशा, बसेहिया मायाराम, अहरौरा राजू, मुंडेरवा कुसुम रानी, कुम्हरौरा सावित्री देवी, रूदौलिया जीवनलाल, मनिहारी रामावती, घरकुईंयां राजभवन, बरदहा अनुपम तिवारी, बिबियापुर गोसाईं गीता देवी, कैथोली विद्यावती, पाण्डेचौरा राजेश कुमार सिंह, माहौर सालिकराम, रेक्सड़िया रेनू देवी, करनैलगंज ग्रामीण मैनादेवी, कुतुबपुर प्रभादेवी, भटपुरवा अरमान, चतरौली रामकृपाल, दिनारी जहीर खान, बेल्हारी कुरीशा, सरैयां परितोष सिंह, सकरौरा ग्रामीण, परागदत्त गुप्त, पूरे अंगद ननकई, कुर्था पुष्पा देवी, मसौलिया आशीष कुमार सिंह, खजुरिया रेखा, नारायनपुर मांझा राजू यादव, बिबियापुर अवधूत नगर सरिता सिंह, कोनहाटा गीता देवी, गुरवालिया कुंवारा, रामगढ़ सुमन सिंह, उल्लाहा रीना देवी, जहँगीरवा रामप्रताप, पिपरी सुमन, प्रतापपुर कौशलेंद्र प्रताप, अल्लीपुर गोकुल नेतराम, मलौली बाबूराम, रुदौली राधा देवी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form