गोण्डा- समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का लखनऊ के मेडी लैंड हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान निधन हो गया । उनके निधन की खबर से जिले में शोक की लहर दौड़ गयी। लोग एक दूसरे से फ़ोन पर दुःख व्यक्त करने लगे। पण्डित सिंह के करीबी व्यवसायी देवेंद्र सिंह नें उनके निधन की जानकारी दी । उन्होनें बताया कि सिंह कोरोना से पीड़ित हुये थे । उन्हें तबीयत बिगड़ने पर एससीपीएम हॉस्पिटल से लखनऊ रेफर किया गया था । वहां वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे । शुक्रवार की दोपहर दो बजे के आसपास तबीयत बिगड़ने पर उनकी मृत्यु हो गयी ।
उन्होनें बताया कि श्री सिंह के शव को उनके पैतृक आवास नवाबगंज के बल्लीपुर लाया जा रहा हैं । श्री सिंह के निधन की खबर फैलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ पड़ी । सबसे पहले उन्होंने अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत 1991 में सपा से चुनाव लड़कर किया,चुनाव हारे और उन्हें गोली मारी गयी घटना की सूचना मिलने पर मुलायम सिंह यादव ने उन्हें हेलीकॉप्टर से लखनऊ भेजवाकर उन्हें स्वस्थ कराया तभी से वह उन्ही के होकर रह गये। राज्य मंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री तक राजनीतिक दौर में सफर किया एक समय था जब जिले की जिला पँचायत अध्यक्ष व कई ब्लाक प्रमुख पद उनके साये में थे। उनके निधन के बाद गोण्डा ने एक बड़े नेता को खो दिया है।और जिले में शोक की लहर है।
Tags
Gonda