गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। पंचायत चुनाव में इस बार युवा प्रत्याशियों का दबदबा देखने को मिला है। ऐसे ही ग्रामसभा माधवपुर चकत्ता से एक युवा शिक्षित प्रत्याशी मनीष ओझा को जनता जनार्दन ने गांव का मुखिया चुना है। सबसे कम उम्र के युवा प्रत्याशी मनीष ओझा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 25 वोटों से शिकस्त देकर विजयश्री हांसिल किया है। इस ग्राम सभा मे जातिगत समीकरण खूब चला फिर भी लोगों ने युवा शिक्षित को चुनना बेहतर समझा। मनीष ओझा का कहना है मेरी जीत जनता की जीत है। ग्रामवासियों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। ग्राम विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोडूंगा।