परसपुर / गोण्डा - परसपुर थानाक्षेत्र के पसका पुलिस चौकी अन्तर्गत सड़क पर जा रहे एक भैंसे से टकराकर बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये सूचना पर पहुँची पसका पुलिस द्वारा आनन फानन में सभी घायलों को हॉस्पिटल पंहुचाया गया । लेकिन रास्ते मे एक की मौत हो गयी। घटना बीती रात्रि की बतायी जा रही है,पसकाचौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदौर बहती पुरवा के पास मोटरसाइकिल सवारजनों रामकुमार तिवारी पुत्र वीरेंद्र तिवारी निवासी ग्राम सकरौर चौबेपुरवा उम्र करीब 35 वर्ष, मोनू पांडे पुत्र अयोध्या कुमार पांडे निवासी ग्राम सकरौर पांडेपुरवा उम्र करीब 24 वर्ष,बृजबिहारी पांडे पुत्र कमलेश पांडे निवासी ग्राम दुराैनी थाना परसपुर बाइक से जा रहे थे इसी दौरान सड़क पर अचानक भैंसें के आ जाने के कारण उससे टकराकर तीनों गंभीररूप से चोटिल हो गये। जिसकी सूचना पाकर चौकी प्रभारी पसका रणजीत यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये तथा घायलों को प्राइवेट वाहन से उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया। तथा घायलों के परिजनों को भी सूचना दी गयी। उक्त जानकारी देते हुए पसका चौकी प्रभारी रणजीत यादव ने बताया कि दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल रामकुमार की असप्ताल पहुँचते -2 मौत हो गयी।
Tags
Gonda