करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत चंगेरिया गांव में कुत्तों ने एक हिरन को नोंचकर घायल कर दिया, कुत्तों से घिरे हिरन को नोचते देखकर दौड़े ग्रामीणों द्वारा हिरन को बचाने की कोशिश तो की गई लेकिन अन्ततः उसकी मौत हो गयी। उक्त जानकारी देते हुये सूरज अवस्थी ने बताया कि हिरन को कुत्तों से बचाने की हम लोगों ने पूरी कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गयी।
Tags
Gonda