करनैलगंज सिख समुदाय व व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित हुये कोरोना योद्धा।




करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्बे अस्पताल तिराहे व  प्रसिद्ध आदि शक्ति भावनी माता मंदिर पर कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने वाले लोगों को विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित करने का क्रम अनवरत जारी है ,जगह-जगह लोगो द्वारा उनका सम्मान किया जा रहा है।


इसी कड़ी में शनिवार को  नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी सरदार पृथीपाल सिंह उर्फ पाले   तथा व्यापार मंडल की अगुवाई में अस्पताल तिराहे पर डॉक्टर व  स्वास्थ्यकर्मियों का माल्यार्पण कर उनका हौसला अफजाई किया गया ।
तो वहीं आदि शक्ति भवानी माता मंदिर घंटा घर चोराहे पर  नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन के साथ ही समस्त सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर और उन पर पुष्प वर्षा कर तथा अंग वस्त्र,फल तथा प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरदार प्रिथीपाल सिंह, सरदार,परमजीत सिंह तथा अमरजीत सिंह महेंद्र सिंह, राहुल सिंह, उमेश मिश्रा, अशोक सिंघानिया, गगनदीप सिंह, अल्ताफ रायनी,रामजी,सुरेन्द्र सिंह गाँधी, गुरुप्रीत सिंह, परविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, कुलदीप सिंह की विशेष सहभागिता रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form