करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्बे अस्पताल तिराहे व प्रसिद्ध आदि शक्ति भावनी माता मंदिर पर कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने वाले लोगों को विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित करने का क्रम अनवरत जारी है ,जगह-जगह लोगो द्वारा उनका सम्मान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी सरदार पृथीपाल सिंह उर्फ पाले तथा व्यापार मंडल की अगुवाई में अस्पताल तिराहे पर डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों का माल्यार्पण कर उनका हौसला अफजाई किया गया ।