आजादी से एक ही घर में चलती आ रही थी प्रधानी,हुआ परिवर्तन,अरविंद शुक्ल एडवोकेट को मिली प्रधानी की कमान

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। देश आजाद होने के बाद से विकासखंड हलधरमऊ की ग्राम सभा नहवा परसौरा में ग्राम प्रधान का पद एक ही परिवार में चला आ रहा था। मगर इस बार गांव में परिवर्तन की लहर चली और ग्रामवासियों ने संघर्षशील विकासशील योग्य अरविंद शुक्ल एडवोकेट को ग्राम विकास कार्य हेतु चुना। बताते चलें पिछले कई वर्षों से अनवरत बिना किसी पदभार के गांव के विकास कार्य मे अरविंद शुक्ल अग्रणी भूमिका निभाते आएं हैं। गांव वासियों के सुख-दुःख में सदैव उपस्थित रहते हैं। बिना किसी भेद भाव के सभी के प्रति समर्पित रहने का नतीजा है। जो इस बार जनता ने गांव का मुखिया बनाया है। अरविंद शुक्ल  ग्रामवासियों का धन्यवाद देते हुए कहते हैं,गांव में जो भेद भाव के चलते विकास कार्य आजादी के बाद से रुका पड़ा था वो सभी कार्य कराएंगे। सभी ग्रामवासियों को एक नजर से देखेंगे। सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के आधार पर जनता जनार्दन के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form