तेजी से पनप रहा अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य,मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाई की हुई मांग

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। तहसील करनैलगंज क्षेत्र में रसद विभाग की अनदेखी के चलते गैस रिफिलिंग करने का अवैध कारोबार तेजी पनप रहा है। इस कार्य से जुड़े लोग घरेलू गैस सिलेंडर से खुले में गैस रिफिलिंग कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम भंभुआ निवासी विनोद कुमार सिंह ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि जिले में अनेको स्थान पर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर की रिफलिंग की जाती है। जिसकी वजह से तरबगंज तहसील क्षेत्र के आदमपुर में घटना भी घटित हो चुकी है। फिर भी प्रशासन के कानों में जूँ नही रेंग रहा है। जिसका जीता जागता सुबूत भंभुआ के आस पास  चाय नास्ता व होटल पर उपयोग किया जा रहा घरेलू सिलेंडर है। यहां घरेलू  सिलेंडर की रिफलिंग कमर्शियल सिलेंडरों में करके उपयोग किया जा रहा है। आरोप है कि इसकी शिकायत भी की गई  मगर कोई कार्रवाई नही हुई। जिलापूर्ति अधिकारी वीके महान ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form