करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। ग्राम पंचायत पाण्डेय चौरा के मजरा शिवलालपुरवा गांव निवासी 22 वर्षीय युवा विनीत मिश्रा ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक कर रहा है। इसके अलावा गांव में महिलाओं, बच्चों व गरीबों में मास्क वितरित कर रहा है।
विनीत पछले कई दिनों से जगह जगह मास्क का वितरण कर रहें है और लोगों को सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर के प्रयोग व मास्क लगाने के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। यदि कोई गरीब असहाय है तो उसको मास्क व सेनिटाइजर निशुल्क वितरित करते हैं। इस सरहानीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।