करनैलगंज/ गोण्डा - (रमेश पाण्डेय)। एक युवक पर धारदार हथियार से अकारण हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम सीसामऊ के मजरा अर्जुन पुरवा निवासी शिवकुमार (22) पुत्र भगौती प्रसाद रविवार को पूर्वान्ह दुकान से पान मसाला खरीदने जा रहा था। तभी गांव के ही अवतारे नामक व्यक्ति ने अचानक और अकारण उस पर धारदार हथियार से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। लोगों के दौड़ने पर हमलावर भाग निकला। घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज लाया गया। जहां उसे खतरे से बाहर बताया गया है। घायल शिवकुमार ने बताया कि आरोपी अवतारे सदैव नशे में रहता है और धारदार हथियार लेकर घूमता रहता है और किसी पर भी अकारण हमला कर देता है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया मारपीट हुई है। घायल के मेडिकल परीक्षण के उपरांत आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए सिपाहियों को भेजा गया है।