विद्युत करंट की चपेट में आकर दो गायों की दर्दनाक मौत,चारा खाते वक्त हुआ हादसा।

 


करनैलगंज /गोण्डा- (रमेश पाण्डेय)। विद्युत करंट लगने से दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम बेलहरी से जुड़ा है। शनिवार की शाम उक्त  गांव निवासी अमजद की दो गायें दरवाजे पर चारा खा रही थी। उसी बीच विद्युत पोल में करंट उतर आया और दोनो मवेशी उसके चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गाय का बछड़ा दूध के लिए मृत पड़ी माँ के स्तन पर मुंह मार रहा था। इस हृदय विदारक घटना से हर कोई दुखी है। ग्राम प्रधान कुरीसा ने बताया कि घटना की सूचना विद्युत विभाग व कोतवाली पुलिस को दी गई मगर कोई कार्रवाई नही हुई। विद्युत विभाग के अवर अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही लाइनमैन से जांच कराई गई। तो दोनो मवेसी विद्युत पोल से काफी दूर थे। उन्होंने बताया कि विद्युत करंट की चपेट में आकर मवेशियों की मौत नही हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form