करनैलगंज/गोण्डा - तहसील क्षेत्र के कौड़िया थाना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार के दिन दोपहर आर्यनगर-कर्नलगंज मार्ग पर हुऐ सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कौड़िया थाना क्षेत्र के बेलवाभान गांव से बारातियों को वापस लेकर बस बहराईच जा रही थी। तभी आर्यनगर - कर्नलगंज मार्ग पर कौड़िया थाना क्षेत्र के शुक्ल कौड़िया गांव के पास बस में बैठा एक व्यक्ति खिड़की से बाहर अपनी गर्दन को निकाले था।बस चालक द्वारा लापरवाही से ओवरटेक करने के चक्कर में बस सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे से रगड़ते हुई निकली।जिससे बस में बैठे व्यक्ति का गला कट गया। बस चालक मौका देखकर भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान मिकई पुत्र हकीम निवासी कलुवापुर बढ़ईपुरवा थाना रानीपुर जनपद-बहराइच के रूप में की गई है। जिसकी आयु लगभग 20 वर्ष है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा बस को कब्जे में ले लिया गया है।मृतक के पिता हकीम की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। बस चालक की तलाश की जा रही है।
Tags
Gonda