कोविड के चलते डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट दें पेंशन भोगी - मुख्य कोषाधिकारी

गोण्डा - मुख्य कोषाधिकारी शीमल चंद्र वर्मा ने  कोषागार गोण्डा से पेंशन आहरित कर रहे समस्त पेंशनर्स को सूचित किया है कि वर्तमान में देश - प्रदेश में माह मार्च , 2021 से करोना की दूसरी लहर चल रही है , जिसके कारण बहुत सारे पेंशनर कोषागार में उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके है तथा उनकी पेंशन भी रूकी हो सकती है । यद्यपि वर्तमान में jeenvanpramaan.gov.in के माध्यम से डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट बिना कोषागार आए देने की व्यवस्था चालू है फिर भी उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुये निर्देशित किया जाता है कि पेंशनर हस्तलिखित प्रार्थना - पत्र / निर्धारित प्रपत्र जिस पर पेंशनरों का पूर्ण डिटेल यथा पी0पी0ओ0 नम्बर , बैक खाता संख्या , पैन कार्ड नम्बर , आधार नम्बर , जन्मतिथि तथा मोबाइल नम्बर आदि विवरण भरा हो , अपने हस्ताक्षर से प्रस्तुत कर सकते है जिसकी स्कैन कॉपी उनके स्वयं अथवा पुत्र / पुत्री के ई - मेल आई 0 डी 0 से कोषागार के ई - मेल आई 0 डी 0 togon@nic.in पर भेजे । कोषागार द्वारा उनके हस्ताक्षर एवं अन्य डिटेल को पेंशन फाइल से मिलान कर जीवित प्रमाण पत्र अपडेट कर जायेगा । यह सुविधा उन्हीं पेंशनरों को अनुमन्य होगी जिनके लाइफ सर्टिफिकेट मार्च , 2021 से जून , 2021 के मध्य में देय हैं और 30 जून , 2021 के बाद उन पेंशनरों को कोषागार में स्वयं उपस्थिति होकर अथवा डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट कोषागार की साइट पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form