करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की सेवाओं एवं सेवाओं की आपूर्ति कराने के लिए ई पास ऑनलाइन जारी करने के लिए टीम का गठन किया गया है। जिसमें नोडल अधिकारी तहसीलदार करनैलगंज को बनाया गया है और टीम का प्रभारी एसडीएम के स्टेनो सजीवन लाल यादव को बनाया गया है। उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के लिए ई पास ऑनलाइन जारी होंगे। पास निर्गत करने के लिए आशुलिपिक सजीवन लाल यादव की अध्यक्षता में टीम गठित की जा रही है जो आवेदन पत्रों को निकालकर नोडल अधिकारी तहसीलदार करनैलगंज के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और सभी ऑनलाइन की जांच सजीवन लाल यादव, प्रदीप सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर व मोहम्मद रवी उर्फ गुड्डू मैन पावर को टीम में शामिल किया गया है जो पास जारी करेंगे।