रात्रि में जरूरतमंदों की भूख मिटा रहे समाजसेवी,गरीबों का सहारा बना किशोरकान्त रोटी बैंक

गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कोरोना संक्रमण में जहां लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। अपना व अपनों की जान बचाने हेतु घरों से नहीं निकल रहे हैं। वहीं जनपद के समाजसेवी इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह अपनी पूरी टीम के साथ किशोरकान्त रोटी बैंक के माध्यम से विगत कई दिनों से निरंतर रात्रि में जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं। जहां लॉकडाउन के चलते सभी होटल दुकानें बंद है। रात्रि में  लोगों के खाने के लाले पड़े हैं। उस समय यह समाजसेवी भूखों को भोजन कराकर फरिश्तों का काम कर रहे हैं।  
  शुक्रवार की रात्रि में बस स्टॉप चौराहे के आस-पास जरूरतमंदों में भोजन वितरित करते समाजसेवियों के साथ पुलिसकर्मी भी नजर आए। चौकी प्रभारी रोडवेज थाना कोतवाली नगर गोंडा के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष कुमार अपने फर्ज से एक कदम आगे बढ़कर मानवता की नई मिसाल पेश कर रहे हैं। इंकलाब फाउंडेशन गोंडा द्वारा संचालित किशोरकांत रोटी बैंक के साथ मिलकर निरंतर भूखे लोगों का पेट भर कर मानवता का फर्ज भी अदा कर रहे हैं। इस समय कोरोना महामारी के कारण ज्यादातर होटल, ढाबे आदि भोजन मिलने वाले स्थानों पर ताला लगा हुआ है। जिससे प्रवासी मजदूरों,रिक्शा चालक, व अन्य गरीब लोगो को भोजन न मिलने से मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों की भूख मिटाने के लिए समाजसेवी व पुलिसकर्मी निरंतर प्रयास कर रहें है। इस मानवीय कार्य को देखकर जनपद वासियों द्वारा सराहना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form