गोण्डा-जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए महामारी नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी गोण्डा को एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी नामित किया है तथा उन्हें आदेशित किया है कि वहां पर प्रतिदिन उपस्थित रहकर कन्ट्रोल रूम से सम्पादित किए जा रहे कार्यों तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के विषय में पूरी जानकारी करेंगे तथा आवश्यकतानुसार प्रभारी अधिकारी एवं सम्बद्ध कार्मिकों का मार्गदर्शन करेंगे। जिलाधिकारी शाही ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का प्रभारी आत्रेय मिश्रा, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर को नामित करते हुए उन्हें विभिन्न दायित्व आवंटित किए गए हैं।
Tags
Gonda