गोण्डा-जनपद के कोविड पीड़ित व्यक्ति इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर आईसीसीसी में अब अपनी शिकायत व्हाट्सएप, मोबाइल नम्बर व ईमेल पर दर्ज करा सकेगें। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि मा0 उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के क्रम मेें जनपद में तीन सदस्यीय पैनडमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी का तत्काल प्रभाव से गठन करते हुए मोबाइल नम्बर व ईमेल आईडी जारी की गई है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गठित कमेटी में श्रीमती चिर कुमारीत्वा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गोण्डा मो0 नम्बर *9453617248, राकेश सिंह अपर जिलाधिकारी गोण्डा मोबाइल नम्बर *9454417608* ईमेल आईडी admgonda@gmail.com तथा डा0 पीके0 मिश्रा वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय मोबाइल नम्बर 9415184192 ईमेल आईडी Preetam.sudha@gmail.com को सदस्य नामित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कमेटी रोजाना कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सायं 05 बजे से बैठेगी। ग्रामीण क्षेत्रों की शिकायतों के निस्तारण के लिए ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी के मोबाइल नम्बर पर भी शिकायत कर सकेगें और उपजिलाधिकारी ऐसी शिकायतों को पैनडमिक ग्रीवेन्स कमेटी को निस्तारण हेतु संदर्भित करेगें। इसके साथ ही कोई भी कोविड पीड़ित व्यक्ति कमेटी के समक्ष निर्धारित समय में अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। उपजिलाधिकारी को शिकायत करने के लिए एसडीएम सदर के सीयूजी नम्बर *9454416072*, मनकापुर एसडीएम के सीयूजी नम्बर *9454416073*, तरबगंज एसडीएम के सीयूजी नम्बर *9454416074* तथा करनैलगंज एसडीएम के सीयूजी नम्बर *9454416075* पर व्हाट्सएप या कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
Tags
Gonda