करनैलगंज/गोंडा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा- लखनऊ राजमार्ग स्थित विश्वम्भर प्रसाद कालेज राजपुर के पास बाइक से जा रही एक महिला सड़क पर गिर गयी।सड़क पर हुई दुर्घटना में महिला घायल हो गई। सूत्रों के अनुसार घायल महिला गोंडा निवासी रिंकू सिंह की पत्नी बताई जा रही है। उक्त महिला के सड़क पर गिरकर घायल होने की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे हलधरमऊ के ग्राम प्रधान मसूद आलम खान ने 108 एंबुलेंस को बुलवाकर इलाज के लिये अस्पताल भेजवाया। नेक कार्य के लिये प्रधान मसूद आलम की आमजनमानस में प्रशंसा की जा रही है।
Tags
Gonda