बूथ सत्यापन के दौरान विद्यालय निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों के विरुद्ध एसडीएम ने की कार्यवाई की संस्तुति


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। पंचायत चुनाव के मद्देनजर बूथ सत्यापन के दौरान विद्यालय के निरीक्षण में शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने बताया कि परसपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय चरसडी में सघन बूथ सत्यापन के दौरान निरीक्षण किया गया। विद्यालय में सहायक अध्यापक दिलीप कुमार मौर्य और शिक्षा मित्र अर्चना चतुर्वेदी और अजय श्रीवास्तव अनुपस्थित पाए गए। सभी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए जिला बेसिक शिक्षा खण्ड शिक्षा अधिकारी परसपुर को निर्देशित किया गया है। एसडीएम ने बताया कि मतदान केंद्रों के सत्यापन का कार्य हो रहा है। अधिकांश विद्यालय मतदान केंद्र बनाए गए है। जहां मतदाताओं की सुविधा के लिए बिजली, रैम्प, शौचालय आदि की व्यवस्था को देखा जा रहा है। जबकि विद्यालय में बच्चों को न बुलाकर शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। निरीक्षण के समय शिक्षक का विद्यालय में रहना भी आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form