करनैलगंज क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को रिझाने के क्रम में मछली बांटते गिरफ्तार हुए प्रधान पद प्रत्यासी

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत पुलिस चौकी चचरी क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को मछली बांटने की शिकायत पर मछली समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। चौकी प्रभारी चचरी बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वे हमराही कर्मचारी हेड कांस्टेबल राजू सिंह, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल युवराज यादव के साथ ग्राम नैनवा जगन्नाथपुर कुट्टी में मतदाताओं को लुभाने के लिए ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी गणेश प्रसाद पुत्र जग प्रसाद व रामबरन पुत्र राधे निवासी ग्राम काशीपुर थाना करनैलगंज को 32 पैकेट मछली लगभग 20 किलो बांटते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की इसकी सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form