पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एसपी ने थाना मनकापुर का किया औचक निरीक्षण,संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की बैठक,आचार संहिता व कोविड नियमों के पालन हेतु दिया कड़ा निर्देश

 गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना मनकापुर का औचक निरीक्षण किया। जिसमे थाना परिसर, भोजनालय, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचना कक्ष एवं महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया तथा पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाने पर मौजूद पुलिस बल के साथ संवाद स्थापित कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की जिसमें पुलिस अधीक्षक ने चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करने व कोविड-19 की गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करने मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने के संबंध में बताया। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस का सहयोग करने एवं किसी भी असामान्य गतिविधि व असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचना देने के लिए कहा जिससे समय रहते पुलिस द्वारा आवश्यक प्रभावी कार्यवाही की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक को परिसर में साफ-सफाई रखने व फागिंग कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बा मनकापुर में पैदल गस्त कर लोगो को आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करने, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए साथ ही मास्क न लगाना वालों का चालान भी कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form