गोण्डा-जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने विकासखंड वजीरगंज में बतौर मतदान कार्मिक नियुक्त किए गए सहायक अध्यापक अमर पाल सिंह को निलंबित कर एफआईआर दर्ज करा दी है।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने बताया कि मतदान कार्मिक अमर पाल सिंह वजीरगंज में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर निर्वाचन सामग्री फेंककर भाग गया। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट आकाश सिंह द्वारा उसे पकड़ा गया तो उसने रवानगी स्थल पर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने बीएसए विनय मोहन को आदेश दिए कि संबंधित सहायक अध्यापक को तत्काल सस्पेंड किया जाए तथा सुसंगत धाराओं में थाना वजीरगंज में एफआईआर दर्ज करा दी जाए। डीएम के आदेश पर अध्यापक को सस्पेंड एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
Tags
Gonda