पँचायत चुनाव -दो पक्षों में विवाद जिला पंचायत सदस्य समेत 7 की गिरफ्तार,केश दर्ज,गनर व एसआई पवन गिरी निलम्बित

गोण्डा-मामला वजीरगंज की ग्राम पंचायत मधवापुर का है। जहाँ पर दो पक्षों मेे रात में चुनावी रंजिश में विवाद हुआ। जिसमें राहुल सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी मधवापुर, प्रवीन कुमार सिंह उर्फ रााजू पुत्र देवी प्रसाद, राजन सिंह पुत्र देवीप्रसाद व विपुल सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासीगण मधवापुर तथा विपक्षी लाल जी मौर्य पुत्र यदुनाथ मौर्य , रंजीत मोर्य पुत्र लाल जी मौर्य व मायाराम पुत्र स्व0 यदुनाथ निवासीगण गौरिया लक्ष्मणपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जेल भेजा जा रहा हैं। इसके साथ जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह के गनर इंद्रजीत द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही ने करने पर व थाना वाजीरगंज के एसआई पवन गिरी द्वारा गनर को बचाने के लिए उच्चाधिकारियों को झूठी सूचना देने पर निलम्बित कर दिया गया है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन व आईपीसी की धारा-188 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form