क्षेत्र भ्रमण कर प्रत्याशी आजम ने मांगा जनसमर्थन,लोगों का मिला साथ

करनैलगंज गोण्डा( रमेश पाण्डेय)। जैसे-जैसे मतदान का समय नज़दीक आ रहा है वैसे प्रत्याशियों की धड़कने तेज होती जा रही हैं। अपनी जीत सुनिश्चित हेतु प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में हलधरमऊ द्वितीय से सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी आजम अहमद व उनकी टीम ने क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से समर्थन मांगा है। आजम के साथ दिलरेज खान व सहयोगीगण क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से जनसमर्थन की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को दिलरेज खान व सहयोगियों ने ग्राम पंचायत गुरसड़ा, चकसनिया, हाडियागड़ा, चौरी, भोंका, शिकरी सुमेरपुर, बटौरा, हलधरमऊ, सहित अन्य गॉवों में जाकर लोगों से भेंट कर सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी आजम को जिताने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से काफी सहयोग मिल रहा है। यदि जनता उनके ऊपर विश्वास करती है तो हलधरमऊ द्वितीय क्षेत्र के गरीब, वंचित, अंत्योदय व्यक्तियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़कर उनका सम्मान किया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान आजम के समर्थक काफी उत्साहित दिखाई पड़े। ओम प्रकाश पांडेय, झब्बर पांडेय, रामशंकर, रमेश कुमार नरेश कुमार, आरिफ, आलोक मिश्रा, रामशंकर मिश्रा, बड़कऊ समेत पवन कुमार सहित अनेको लोगों ने जनसंर्पक कर जनसमर्थन मांगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form