गोण्डा-त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विगत 09 अप्रैल से 13 अप्रैल तक सम्पन्न हुए मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित कुल 516 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही निलम्बन व विभागीय कार्यवाही की संस्तुति जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही द्वारा कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के 360 तथा 114 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित कुल 516 कार्मिक प्रशिक्षण से नदारद पाए गए थे। अनुपिस्थत सभी कार्मिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही निलंबन व विभागीय कार्यवााही के लिए सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा गया है। जिलाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी है कि 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दिन जो भी कार्मिक अनुपस्थित पाए जाएगें उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए उन्हें सेवा से पृथक करने पर विचार किया जाएगा।
Tags
Gonda