करनैलगंज/गोण्डा - राज्य निर्वाचन आयोग व स्थानीय प्रशासन की तमाम हिदायतों के बाद भी प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने का काम जारी है। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी अन्तर्गत काशीपुर गांव पंचायत के पूर्व प्रधान गणेश प्रसाद शुक्ला पुत्र जगप्रसाद व रामबरन पुत्र राधे पर वोटरों को लुभाने के एवज में मछली बांटने का आरोप लगा है। मछली बांटने के आरोप में गांव के पूर्व प्रधान व उनके एक समर्थक पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है । मिली जानकारी के अंतर्गत कोतवाली तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज कोतवाली अंतर्गत चचेरी चौकी क्षेत्र के काशीपुर ग्राम पंचायत निवासी व गांव के पूर्व प्रधान गणेश प्रसाद जिनकी बहु गाँव की निवर्तमान प्रधान भी हैं । गणेश प्रसाद व उनके समर्थक पर मछली बांटने की सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता,सन्दीप यादव, राजू सिंह तथा कांस्टेबल युवराज ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 171 E के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई व जाँच शुरू कर दी है। आपको बता दें की राज्य निर्वाचन आयोग वहा स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को सख्त हिदायतें दी जा रही हैं इसके बावजूद भी प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को अपने पक्ष में करने के उद्देश्य लुभाने का काम बेहिचक जारी है ।फिलहाल प्रशासन द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
Tags
Gonda