करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत करनैलगंज-गोण्डा हाइवे स्थित भूलियापुर पुल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोग गम्भीररूप से घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के मुताविक क्षेत्र के भूलियापुर पुल के पास लखनऊ की ओर से आ रही एक फोर्ड कार सड़क पर मृत पड़े सांड से टकराकर पलट गयी। कार पांच लोग सवार बताये जा रहे हैं। कार पलटने से उसमे बैठे 3 लोग गम्भीररूप से घायल हो जिन्हें आनन फानन में सीएचसी पहुंचाया गया । सीएचसी में डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीररूप से घायल एक को लखनऊ तथा दो गम्भीर घायलों को गोण्डा रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक कार सवार घायलों के नाम व पते की जानकारी नही मिल सकी।
Tags
Gonda