परामर्शदाता ने रेलवे बोर्ड को पैसेंजर ट्रेन के संचालन का दिया सुझाव

गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे के परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर पिछले वर्ष से स्थगित पैसेंजर ट्रेनों का पुनः संचालन करने का अनुरोध किया है।
    परामर्शदाता श्री श्रीवास्तव ने रेलवे बोर्ड व जीएम एनईआर को भेजे गए पत्र में कहा है कि भारतीय रेलवे देश की संस्कृति व सामाजिक रिश्तों में भावनात्मक एकता स्थापित करती हैं। अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष करना महामारी के दौरान स्थगित गोण्डा से बहराइच, बलरामपुर , गोरखपुर , सीतापुर मार्ग पर जाने वाली ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को जहां सुविधा मिली है वहीं गोण्डा से राजधानी लखनऊ व तीर्थ नगरी इलाहाबाद व वाराणसी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन स्थगित होने के कारण क्षेत्र के लाखों नागरिकों को भारी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। पत्र में उन्होंने कहा है कि जनता के व्यापक हित में गोण्डा लखनऊ पैसेंजर अविलम्ब शुरू किया जाए। इसके अतिरिक्त बस्ती से मनकापुर होकर इलाहाबाद जाने वाली मनवर एक्सप्रेस व साकेत सरयू एक्सप्रेस के साथ ही वाराणसी इंटर सिटी का संचालन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक है। श्री श्रीवास्तव ने जनपद के पुराने मालगोदाम पर निर्माणाधीन स्टेशन को शीघ्र पूरा करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि नये स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन के संचालन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form