गोण्डा - आयुक्त, देवीपाटन मण्डल एस0वी0एस0 रंगाराव ने आज आयुक्त सभागार में मंडल की गेहूॅ खरीद की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि ऐसे गेहूं क्रय केंद्र जहां पर परिवहन ठेकेदारों की नियुक्ति नहीं हुई है, वहां शीघ्र शत-प्रतिशत नियुक्ति हो जाए।उन्होंने कहा कि गत वर्ष के निर्धारित लक्ष्य से 20% *अधिक* का लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगामी 30 मई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित की जाए।
आयुक्त ने निर्देशित किया है कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की कालाबाजारी एवं किसानों से धन की अवैध वसूली न होने पाए। किसानों के गेहूं मूल्य का नियमानुसार समय पर भुगतान होना चाहिए । देवीपाटन मंडल सम्भाग के प्रत्येक जिले में 02-02 एफ0 पी0 ओ0 का नियमानुसार प्रस्ताव प्राप्त करके गेहूं खरीद का कार्य कराया जाए । उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता न होने पाए तथा किसी स्तर पर बिचौलियों की सक्रियता न रहे। गेहूं खरीद में प्रत्येक क्रय संस्था द्वारा अपने जनपद में केन्द्रवार / संस्थावार साप्ताहिक क्रय लक्ष्य आवंटित कर गेहूं खरीद की जाए तथा उसकी नियमित समीक्षा की जाए ।
आयुक्त ने कहा कि गेहूं खरीद में लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए दिन निर्धारित कर उनसे गेहूं की खरीद की जाए, जिससे अधिक से अधिक किसानों को सरकार की योजना से लाभान्वित किया जा सके । प्रत्येक क्रय केन्द्र पर किसानों की सुख - सुविधा हेतु पानी , कुर्सियों एवं छाया की व्यवस्था की जाए , जिससे किसानों को अपना गेहू विक्रय करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े । उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद की एक सप्ताह बाद पुनः समीक्षा बैठक की जायेगी ।
बैठक में प्रभारी संभागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश शर्मा ने बताया कि गेहूॅ खरीद 2021-22 में अब तक देवीपाटन मण्डल में 395 गेहूॅ क्रय केन्द्र अनुमोदित किए गए हैं। जिसमें जनपद गोण्डा में 114, बलरामपुर में 54, बहराइच में 187 तथा श्रावस्ती जनपद में 40 गेहूॅ क्रय केन्द्र बनाये गये है। रबी विपणन 2021-22 मूल समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूॅ में न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपया प्रति कुन्तल निर्धारित है। जब कि गत वर्ष 2020-21 में गेहूॅ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रूपया प्रति कुन्तल था। प्रभारी सम्भागीय खाद्य नियंत्रक ने बताया कि गेहूॅ खरीद हेतु देवीपाटन मण्डल में खाद्य विभाग, पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0, यू0पी0एस0एस0, मण्डी परिषद तथा भारतीय ,खाद्य निगम सहित कुल छः संस्थाओं को गेहूॅ खरीद हेतु शासन द्वारा नामित किया गया है।
इस अवसर पर अपार आयुक्त राकेश शर्मा, प्रभारी संभागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश शर्मा उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी तथा मंडल के अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Tags
Gonda