जिले का एक ऐसा व्यक्तित्व जिसके सामने किसी ने नहीँ भरा पर्चा,निर्विरोध निर्वाचन तंय,जिले में छात्रनेता की है पहचान।

गोण्डा - कुछ नामचीन हस्तियों खासकर बड़े राजघरानों को छोड़कर मौजूदा राजनीति में अब किसी भी उम्मीदवार के लिये निर्विरोध निर्वाचित होना आसान काम नहीँ है,लेकिन इस मुश्किल काम को अपने सरल व्यक्तित्व व जनता के प्रति सेवाभाव के चलते आसान कर दिखाया है जिला मुख्यालय स्थित झंझरी विकास खण्ड अन्तर्गत छावनी सरकार ग्राम पँचायत से निर्विरोध निर्वाचित होकर रामप्रकाश सिंह ने। रामप्रकाश सिंह लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा के पूर्व छात्रसंघ के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं,उनकी खास पहचान छात्र राजनीति से शुरू हुई और वह आज भी छात्रनेता के रूप में जाने जाते हैं। राम प्रकाश सिंह छावनी सरकार गॉंव से विगत पँचायत चुनाव भी जीते थे। इस बार अपनी सरलता सहजता व आमजन के प्रति समर्पण के चलते वह कल निर्विरोध निर्वाचित हुये। उनके निर्विरोध निर्वाचन पर उनके शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form