*
गोण्डा - जिले के राजनीति की धुरी कहे जाने वाले पंचायत चुनाव में कुर्सी पर काबिज होने के लिये जहां लोग मतदाताओं से तरह तरह के लोक लुभावने वादे करते हुए साम दाम दंड भेद के अनेकों हथकंडे अपनाते हुऐ चुनावी वैतरणी पार करने हेतु कोई अवसर नहीं छोड़ते और कुर्सी हासिल कर जुगत में एंड़ी चोटी का जोर लगाकर अपने मकसद में सफल होने की हर संभव कोशिश करते हैं, वहीं इसी चुनावी समर में जिलापंचायत क्षेत्र कर्नलगंज द्वितीय के सदस्य पद हेतु तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुण्डेरवा गॉंव निवासी एक ऐसे युवा कर्मठ संघर्षशील व शिक्षित प्रत्याशी विवेक सिंह कलहंस जो बीपीएड डिग्री धारी भी हैं ने दिग्गजों के बीच चुनाव मैदान में उतरकर अन्य प्रत्याशियों के बीच अपनी किस्मत आजमाने के लिये चुनावी मैदान में उतरे हैं। जिन्होंने भेदभाव जाति-पांति व ऊंच -नीच की भावना से हटकर सबका साथ सबका विकास की नीति अपनाते हुऐ अपने जिला पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास और क्षेत्रवासियों के हर दुख सुख में सदैव हाजिर रहकर जमीनी स्तर पर बदलाव लाने और सर्वसमाज के साथ भाईचारा कायम रखने के मुद्दे पर जनसमर्थन हासिल करने की बात कहते हुऐ गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया । बताया जा रहा है कि इसी के साथ क्षेत्र में उनका जनसम्पर्क बीते कई दिनो से जारी है। जिला पंचायत क्षेत्र कर्नलगंज द्वितीय से सदस्य पद हेतु आत्मविश्वास और क्षेत्रीय जनमानस के आशीर्वाद एवं साथियों के सहयोग के सहारे अपनी किस्मत आजमाने उतरे विवेक सिंह की जहाँ एक ओर सामाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहकर विशेष भागीदारी की चर्चाएं जोरो पर हैं,वहीं वह बीपीएड डिग्री धारी भी बताये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरा उद्देश्य जातीय भेदभाव की संक्रीण विचारधारा से हटकर पूरे क्षेत्र का चौमुखी विकास करना तथा क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करके आपसी भाईचारा कायम कर समानता स्थापित करना है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेज हो गया है। लेकिन गेंद तो अब जनता के पाले में है।
Tags
Gonda