करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। आपदा में भी कुछ व्यापारी अवसर ढूंढ रहे हैं। कोरोना महामारी से बचने के लिए चिकित्सक भी विटामिन सी की कमी न होने पाए इसके लिये फल में संतरा, कीवी, अनानास, नीबू, अदरक का जूस निकाल कर पीने की सलाह दे रहे हैं। मगर इन सभी का भाव इतना बढ़ गया है कि एक बार खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है। कोरोना में विटामिन-सी वाले फलों के दाम अब आसमान पर है। खट्टे फल आम आदमी की पहुंच से बहुत दूर हो चुके हैं। संतरा, कीवी, अंगूर, अनानास, मालटा आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। दवाओं के बाद अब फल विक्रेताओं की अंधेरगर्दी शुरू हो गई है। थोक मंडी में कम दाम होने के बाद भी दो गुने से तीन गुने दामों पर फल बेचे जा रहे हैं। 80 रुपये किलो में खरीद कर संतरा 200 में बेचा जा रहा है। कीवी के दाम सुनकर ही दांत खट्टे हो रहे हैं। एक कीवी का मूल्य 40 से 60 रुपये तक है। नीबू के भी दाम सातवें आसमान पर है 90 रुपये किलो का नीबू 160 रुपये किलो में मिल रहा है इसके अलावा नींबू 10 रुपये का एक भी बेंचा जा रहा है। अदरक 40 रुपये के बजाय अब 80 से 100 रुपये किलो बिक रही है। इस तरह से मेडिकल की दुकानों पर दवा का रेट भी आसमान छू रहा है। गुटखा व्यापारी स्टॉज इक्कठा कर दुगना मुनाफा कमा रहे हैं। दुकानदारों की मनमानी के आगे प्रशासन भी मौन है।