करनैलगंज/गोण्डा - विगत दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश व तूफानी हवाओ ने लोगो का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बारिश ने जहाँ एक तरफ लोगो को घरों में कैद कर दिया वहीं दूसरी ओर खेत मे खड़ी गन्ने व मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इतना ही नहीं कभी झमाझम तो कभी रुक रुककर हुई बारिश से लोगो के कच्चे मकान भी धसक कर गिर गये। कई जगह पेड़ गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया तो वही तूफानी हवाओं से विद्युत पोलो के गिरने से 2 दिनोंं तक क्षेत्र क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रही । भारी बारिस के चलते गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुतुबपुर अन्तर्गत गोड़ियन पुरवा में गुड्डू का कच्चा मकान धसक कर एकाएक उस वक्त गिर गया जब वह परिवार के साथ उसी घर मे मौजूद थे,कुशल था कि कोई जनहानि नहीं हुई परिजन भागकर किसी तरह बाहर निकल गये और सबकी जान बच गयी। लेकिन उनकी बाइक व गृहस्थी का सारा सामान घर मे ही दब गया। वहीं ग्राम पंचायत कुम्हरौरा अन्तर्गत भगन पुरवा में मनोज कुमार की कच्ची दीवाल गिर गयी कुशल इतना था कि परिवार का कोई सदस्य वहां मौजूद नही था। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दीवाल कुछ समय पहले गिरी होती तो मनोज का परिवार उसकी चपेट में आ सकता था। मामले में उपजिलाधिकारी हीरालाल का कहना है कि बारिश में जिनका घर गिरा है उसका आकलन करवाकर उन्हें सीघ्र ही गृह अनुदान दिलाया जायेगा।
Tags
Gonda