करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। चुनाव प्रचार करने के चार दिन बाद एक प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह बदल दिया गया। पहले वह प्रत्याशी खड़ाऊ का चुनाव चिन्ह पाकर उसका पूर्णा प्रचार कर रहा था उसके बाद बुधवार को उसे चुनाव चिन्ह कैमरा दिया गया। करनैलगंज ब्लॉक के ग्राम करूवा के प्रधान पद प्रत्याशी रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि चुनाव चिन्ह को लेकर उसे पहले से ही अंदेशा था कि चुनाव चिन्ह अल्फाबेट के हिसाब से दिया गया है तो गलत तरीके से आवंटित किया गया है। जब वह जानकारी करने के लिए ब्लॉक पर पहुंचा तो चुनाव में लगे अधिकारियों ने पूर्व में निर्गत किए गए चुनाव चिन्ह आदेश को निरस्त कर नए सिरे से संशोधित चुनाव निशान जारी किया। जिसमें उसे कैमरा चुनाव चिन्ह दिया गया। प्रत्याशी रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि वह 4 दिनों से खड़ाऊ चुनाव चिन्ह का प्रचार कर रहा था और बुधवार को दूसरा चुनाव चिन्ह दिया गया जिससे उसके सामने समस्या खड़ी हो गई है। संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया मगर बात नहीं हो सकी।