करनैलगंज में मनाई गई बाबासाहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती,कोरोना महामारी के कारण नहीं हुआ सभा का आयोजन


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। बुधवार को सामाजिक समरसता के प्रतीक, संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तहसील करनैलगंज के बालपुर नगर इकाई व करनैलगंज नगर इकाई से एबीवीपी के सदस्यों ने तथा नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज से कालेज परिवार ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 
विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कहा कि बाबा साहब ने ऊंच-नीच छुआछूत जैसी कुरीतियों का जमकर विरोध किया। उन्होंने इंसान को इंसान के बराबर का दर्जा देने के लिए संविधान में कानून बनाया। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। समाज में मानववाद की स्थापना हो तभी उनके द्वारा किए गए संघर्ष फलीभूत होंगे। बाबा साहेब की जयंती पर कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष सभा का आयोजन नहीं किया गया। एबीवीपी के सदस्यों ने शारीरिक दूरी एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया।  इस मौके पर प्रधानाचार्य डीपी मौर्य, प्रवक्ता अनुपम मिश्र, अध्यापक शिव कुमार पाठक संतोष मिश्रा सहित कालेज परिवार व एबीवीपी के सदस्यों में प्रदेश सदस्य सूरज शुक्ल, तहसील संयोजक ओपी तिवारी, नगर महामंत्री अभिनव सिंह, रविन्द्र पाण्डेय आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
करनैलगंज के संतोषी माता मन्दिर पर भी संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्मजयंती पर उनके चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पार्चन किया। इस मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति श्रीराम सोनी, शेष कुमार पाण्डेय, आशीष सोनी, सूरज सोनी, गुरु प्रसाद गौतम, बेकारू गौतम एवं हर्षित आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form