करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया कि बीते 14 अप्रैल से वह बुख़ार से पीड़ित थे, जांच के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिससे उन्होंने अपने को घर में ही आंइसोलेट कर लिया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली व लखनऊ के चिकित्सकों के संपर्क में रहकर दवा इलाज कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सम्पर्क में आये लोगों व जनता से अपील की है कि सभी लोग जांच करा लें। डॉक्टर के परामर्श से दवा लें,बिना बेहद जरूरी काम के बाहर न निकलें। स्वयं सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें।