18 व 19 अप्रैल को राष्ट्रीय महासचिव का होगा गोंडा आगमन

गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। भारतीय जनता पार्टी  संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के निजी सचिव प्रतीक पाण्डेय पर फोन वार्ता पर पता चला कि सर्वेश पाठक 18 अप्रैल को अपने गृह जनपद गोण्डा आएंगे उन्होंने बताया इस वैश्विक महामारी के दौरान हमारे नेता कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए अपने गृह जनपद पहुंचकर मतदान करेंगे एंव लोगों को संदेश देंगे कि मतदान हमारा अधिकार है मतदान करना हमारा परम कर्तव्य है इसके लिए श्री पाठक अपने पैतृक निवास पहुंच कर मतदान करना चाहते हैं श्री पाठक गोण्डा केवल मतदान के लिए अपने पैतृक निवास पहुंच रहे हैं पैतृक निवास पहुंचकर सर्वप्रथम माता-पिता का आशीर्वाद लेंगे और मित्रों से भेंट करेंगे और रात्रि विश्राम अपने पैतृक निवास विद्यानगर ककराहवा  में करेंगे एवं पुराने लोगों से क्रोन प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए भेंट करेंगे तदैव श्री पाठक सपरिवार 19 अप्रैल को  विद्या नगर हनुमान मंदिर पर दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे और  विद्यानगर पोलिंग स्टेशन पर जाकर मतदान करेंगे। शाम 4 बजे गोण्डा करनैलगंज जरवल रोड के रास्ते लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form