गोण्डा-अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा का अभियान निरंतर जारी है। इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 06-04-2021 को जिलाधिकारी गोंडा की संस्तुति व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गैंगस्टर के अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। थाना इटियाथोक पर पंजीकृत मु0अ0स0- 940/2020 धारा- 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट, 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अभियुक्त सतीश कुमार यादव सहित एक अन्य गैंगेस्टर के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनकी लगभग सात लाख रूपए की संपत्ति कुर्क की गई है। संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही सतीश कुमार यादव पुत्र जमुना प्रसाद निवासी पड़री शंकर थाना कोतवाली देहात के अतिरिक्त विनोद कुमार पुत्र राम नारायण निवासी इमरती विसेनपुर थाना कोतवाली नगर के विरुद्ध की गई है I
Tags
Gonda