खबर का असर : प्रशासन हुआ अलर्ट, शुरू हुआ सैनिटाइजेशन का कार्य,चकरौत में कोरोना संक्रमण के चलते एक ही परिवार से 5 लोगों की हुई थी मौत

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम चकरौत में आधा दर्जन से अधिक मौतों की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने गांव व प्रभावित घरों का सेनिटाइजेशन कराया है। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने खुद इस मामले को संज्ञान लिया है।
  ग्राम चकरौत में एक सप्ताह के भीतर एक ही परिवार के पांच लोगों सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित हुआ। उसके बाद प्रशासन को सुधि आई। मंगलवार को गांव के साथ ही कोविड से प्रभावित परिवारों के घरों का सेनिटाइजेशन कराया गया। यह सेनिटाइजेशन एसडीएम शतुघ्न पाठक के निर्देश पर कराया गया। जबकि करनैलगंज, कटरा बाजार व परसपुर नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी नगर क्षेत्र के अधिकारियों को दी गई है तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतों के अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों के साथ ब्लॉक के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form