करनैलगंज/गोण्डा - बाइक व बिक्की में जोरदार टक्कर से चार लोग घायल हो गये,जिसमें दो लोगो को गम्भीरवस्था में इलाज हेतु गोण्डा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताविक करनैलगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पँचायत करूवा (गोनई गोसाई पुरवा) गांव निवासी रघुनाथ गोस्वामी 38 वर्ष करनैलगंज बाजार से बिक्की से वापस घर जा रहे थे इसी दौरान करनैलगंज- परसपुर मार्ग स्थित नचनी गाँव के पास ब्रम्ह्चारी स्थान के पास परसपुर से करनैलगंज की ओर आ रहे बाइक सवार बिक्की से टकरा गये। जिसमे चार लोग घायल हो गये। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो की मदद से गम्भीररूप से घायल दो लोगो को सीएचसी लाया गया जिन्हें डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया गया ।
Tags
Gonda