करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में संरक्षित किया गया है। स्ट्रांग रूम को संगीनों के हवाले किया गया है। रविवार दो मई को न्याय पंचायतवार मतगणना होनी है। विकासखण्ड करनैलगंज की नौ न्याय पंचायतों के अंतर्गत आने वाली 67 ग्राम पंचायतों की मतपेटियों को नवीन फल एंव सब्जी मंडी के स्ट्रांग रूम में रखा गया। जिसकी चौबीसों घंटे जवान सुरक्षा कर रहें और उनकी निगरानी में आलाधिकारियों का भ्रमण रहता है। सकुशल निष्पक्ष मतगणना कराने के उद्देश्य से सुरक्षा के दृष्टिगत पुख्ता व्यवस्था किया गया है। उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जानने को अब लोगों की नजर मतगणना पर लगी है। उपजिलाधिकारी शतुघ्न पाठक ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात करके सीसी टीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।
उधर, हलधरमऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायतों की मतपेटियों को नकहा बसंत के रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जहां सुरक्षा जवानों के साथ बिजली विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। रविवार को सुबह करीब 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी जो देर शाम तक चलेगी। न्याय पंचायतवार काउंटिंग होगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर स्ट्रांग रूम के पास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व पीएसी के जवान लगाए गए हैं। अब मतगणना के दिन ही स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा। सभी उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में कैद है। कौन जीतेगा या कौन हारेगा? इसका पता मतगणना के बाद ही चल सकेगा।