गोण्डा - जिलाधिकारी द्वारा कंपोजिट ग्रांट को आहरित करने के बावजूद भी विद्यालय में आंतरिक वायरिंग आदि कार्य न कराए जाने पर टीचरों के विरुद्ध कार्यवाई हेतु जारी निर्देश से जिले में हड़कम्प मच गया है। मामले में खण्ड शिक्षाधिकारी परसपुर तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी रूपईडीह द्वारा अपने मातहतों को पत्र लिखकर पूर्व सक्षम अधिकारी की बगैर अनुमति से धनराशि निकालकर तथा तथा विद्यालय में कार्य न कराने वाले अध्यापकों के विरुद्ध कार्यवाही डीएम द्वारा जारी निर्देश का हवाला देकर कम्पोजिट ग्रांट को कल 3:00 बजे तक संबंधित खाते में जमा कराने का निर्देश दिया गया ऐसा ना करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी जारी की गई।
Tags
Gonda