गिरफ्तार अभियुक्त
अनिलधर द्विवेदी पुत्र शिवमंगलधर द्विवेदी नि0 सैजलपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा तथा
उमाशंकर पुत्र शिवप्रसाद नि0 बेदौली थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
दर्ज मामले
01. मु0अ0सं0- 87 / 21, धारा 8 / 22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0- 88 / 21, धारा 8 / 22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
बरामदगी
01. अवैध मादक पदार्थ (160 ग्राम हेरोइन ) ।
गोण्डा- आज दिनांक गुरुवार को थाना छपिया के उ0नि0 अरुण कुमार राय व पुलिस टीम के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर जी0जी0आई0सी0 इण्टर कालेज मसकनवा के पास से उक्त दोनो अभियुक्तों को 160 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना छपिया में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया। दोनो लोगो की गिरफ्तारी में उ0नि0 अरुण कुमार राय,उ0नि0 राजकुमार सिंह,हे0का0 मुनीब यादव,
का0 रामू सिंह,
का0 चेतन पाण्डेय तथा
का0 अमन कुमार मुख्यरूप से शामिल रहे।
Tags
Gonda