कटरा बाजार/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विकासखंड कटरा बाजार में स्थित गोनार्द इंस्टीट्यूट में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा युवा सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ पुष्कर मिश्र व क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में युवाओं की प्रतिभा निखारने पर जोर दिया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने विशिष्ट अतिथि अर्जुन प्रसाद तिवारी जिला पंचायत प्रतिनिधि,नीरज मौर्य पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, भवानी भीख शुक्ला ब्लाक प्रमुख को माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान युवा नेता जितेंद्र कुमार तिवारी जिला पंचायत सदस्य वीरपुर कटरा चतुर्थ ने अपने संबोधन में कहा युवा देश की रीढ़ हैं,इन्हें सही मार्ग दिखाना एंव प्रोत्साहित करना बड़े बुजुर्गों का काम है। उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र की जनता ने हमारा सहयोग किया युवा प्रतिनिधि को चुना उसी के बदौलत हमने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास कार्य में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। अपने कार्यकाल में करीब पांच करोड़ छत्तीस लाख की लागत से 27 सड़कों का निर्माण करवाया है। जिससे हमारे क्षेत्र की जनता खुश है।
इस मौके पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित क्षेत्रीय जनता व युवा मौजूद रहे।