गोण्डा - आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात आज दिनांक शनिििवार को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आगामी त्यौहार होली/शब ऐ रात एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना खरगूपुर व खोड़ारे द्वारा संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में मोटरसाइकिल दस्ता से फ्लैग मार्च किया गया तथा लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का अहसास कराया गया। पैदल गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगे बैनर व पोस्टर हटवाए गए तथा वाहनों की चेकिंग की गई एवं वाहनों पर लगे पोस्टर व काली फिल्म भी हटवाई गयी। इसी तरह जनपद के अन्य थानों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गस्त कर बैनर/ पोस्टरो को हटवाया गया तथा वाहनों की चेकिंग की गई।
Tags
Gonda