गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। रविवार की सुबह जनपद के उमरी थाना क्षेत्र के आदमपुर बाजार में एक गैस के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई है। वहां सिलेंडरों के लगातार विस्फोट से आसपास दहशत फैल गई है। आसपास के रहने वाले लोगों को खाली कराया जा रहा है। आग लगने के कारण की कोई जानकारी अभी नहीं हो सकी है।
बताया जाता है कि घने बाजार के बीचोंबीच एक एजेंसी का गैस गोदाम है। रविवार करीब साढ़े आठ बजे गोदाम से विस्फोट की आवाजें आने लगी। देखते ही देखते गोदाम से आग की लपटें उठने लगी है। सिलेंडरों के विस्फोट की आवाज से इलाके में दहशत फैली हुई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम भी नजदीक नहीं जा पा रही है। एसओ ने बताया कि आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित हटा लिया गया है। विस्फोट के कारण अभी रेस्क्यू नहीं किया जा पा रहा है।